Home AROND US माता वैष्णो देवी के नाम पर लोगों को ठगना शुरू

माता वैष्णो देवी के नाम पर लोगों को ठगना शुरू

0

Ghaziabad : ठगी का जाल फैलाने वाले जालसाजों ने अब माता वैष्णो देवी के नाम का सहारा लेकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। वैष्णो देवी की यात्रा में हेलिकॉप्टर का टिकट बुक करने के नाम पर ठगी के लिए जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट बनाई है। इतना ही नहीं, जालसाज श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी टिकट भी भेज रहे हैं। गाजियाबाद में इस तरह से ठगी के मामले सामने आने के बाद साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिहानी गेट के लोहिया नगर निवासी दिनेश मित्तल मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उनके बेटे कार्तिक मित्तल को अपने तीन अन्य परिजनों के साथ 13 दिसंबर को वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना था। उनका प्लान कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर से जाने का था। इसके लिए उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर खोजा को उस दिन का कोई टिकट खाली नहीं मिला। कार्तिक मित्तल का कहना है कि उनके दोस्तों ने बताया कि कमीशन एजेंट पहले ही टिकट बुक करा लेते हैं। जिसके चलते अधिकृत वेबसाइट पर टिकट की संख्या फुल मिलती है। इसलिए अन्य वेबसाइट के जरिये टिकट बुक कर लो। हेलिकॉप्टर का टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट पर वेबसाइट खोजी।

कार्तिक मित्तल का कहना है कि उन्होंने वेबसाइट पर टिकट के लिए आवेदन किया तो उनके पास कॉल आ गई। कॉलर ने पूछा कि कितने टिकट बुक कराने हैं। इस पर उन्होंने चार लोगों का टिकट बुक करने के लिए कहा। कॉलर ने कहा कि 13 दिसंबर की सुबह 10.15 बजे के टिकट उपलब्ध हैं, अगर बुक कराने हैं तो चारों लोगों के आधार कार्ड और कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भेज दो। दस्तावेज भेजकर उन्होंने 1730 रुपये खाते में ट्रांसफर कर टिकट बुक करा दिया।
कार्तिक का कहना है कि उन्होंने कटरा से सांझी छत जाने के लिए हेलिकॉप्टर का टिकट बुक कराया था, लेकिन उनके व्हॉट्सएप पर जो टिकट भेजा गया, वह सांझी छत से कटरा आने का था। उन्होंने कॉल करके सही टिकट भेजने की बात कही तो कॉलर ने कहा कि तीन अन्य टिकटों पैसे आने के बाद ही टिकट बुक हो सकेगा। इसके बाद उन्होंने तीन अन्य टिकट के पैसे भी ट्रांसफर कर दिए।
कार्तिक का कहना है कि चारों टिकट के 6920 रुपये खाते में डलवाने के बाद कॉलर ने शाम 7 बजे तक सही टिकट देने का आश्वासन दिया था। शाम को उन्होंने फोन किया तो उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। अन्य नंबरों से फोन करने पर कॉल रिसीव हो जाती और फिर नया नंबर भी ब्लॉक कर दिया जाता।
पीड़ित का कहना है कि साइबर ठगों द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड केनाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके पास जो टिकट भेजा गया, वह श्राइन बोर्ड द्वारा जारी दर्शाया गया था। आरोपियों पर कार्रवाई के लिए उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
वैष्णो देवी यात्रा में हेलिकॉप्टर का टिकट बुक करने का झांसा देकर ठगी के सात मामले सामने आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here