Home AROND US एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Disha Bhoomi

Modinagar एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में आईएसई, (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी रिसर्च ट्रेंड्स एंड अवेयरनेस) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी द्वारा आईएसई, परियोजना चरण-2 के तहत प्रायोजित इस कार्यशाला की मेजबानी एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली एनसीआर कैंपस में की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन एडमिशन डॉ0 आरपी महापात्रा ने किया। एसोसिएट प्रोफेसर आईआईटी गुवाहाटी डॉ0 जॉन जोश ने आयोटी और एज उपकरणों में सुरक्षा चुनौतियों नामक विषयक पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात पोस्ट डॉक्टरल फैलो, आईआईटी गुवाहाटी डॉ0 रुचिका गुप्ता ने मल्टी कोर सिस्टम में हार्डवेयर ट्रोजन के प्रभाव नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ प्रोफेसर आईआईटी गुवाहाटी, सुकुमार नंदनी ने सुरक्षा संबंधी परियोजनाएं, इंटर्नशिप और सहयोग के अवसर नामक विषयक पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 सचि पांडे व डॉ0 अन्ना एलफी ने किया। इस दौरान डॉ0 धौम्या भट्ट, डॉ0 वीना खंडेलवाल, डॉ0 डीडी सेठ, डॉ0 जितेंद्र सिंह, डॉ0 ओशीन, निधि पांडे व मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here