Home AROND US Modinagar : उत्थान फाउंडेशन द्वारा चलाया गया महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान

Modinagar : उत्थान फाउंडेशन द्वारा चलाया गया महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान

0

Modinagar । सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन द्वारा महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम देवेंद्रपुरी, बड़े मंदिर के पास आयोजित किया गया। इसमे अध्यापिका रेनू गर्ग का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। उनकी सहायता से लगभग 70 महिलाओं व बच्चियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0 कविता शर्मा द्वारा माहवारी के दौरान महिलाओं को होने वाली परेशानियों व साफ सफाई के विषय में जानकारी दी गयी। उन्होंने विभिन्न उमर में शारीरिक आवश्यकताओं के अनुरूप महिलाओं के खान पान पर भी जोर दिया। संस्था की ओर से सुनीता शर्मा व रजनी मित्तल ने उनका स्वागत किया व संस्था का प्रतीक चिन्ह भेट किया। विशिष्ट अतिथि डॉ0 रश्मि मलिक ने उपस्थित महिलाओं को एक्यूप्रेशर के विभिन्न पॉइंट्स की जानकारी दी, जिनसे माहवारी के दौरान होने वाले दर्द को बिना किसी दवाई के कम किया जा सके। संस्था की संस्थापक सचिव डॉ0 सोनिका जैन ने संस्था द्वारा चलाए जाने वाले अलग-अलग कार्यक्रम व योजनाओं के बारे में बताया । उन्होंने महिलाओं को किसी भी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसमें जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पेड, स्वरोजगार, पढ़ाई लिखाई व अन्य प्रकार की सुविधायें शामिल हैं। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित  महिलाओं को 800 सेनेटरी पेड निःशुल्क बांटे गए। कार्यक्रम में ज्योति रानी, प्रियालता शर्मा, माला भार्गव राजरानी गर्ग, मैरी शर्मा, बबिता शर्मा, रश्मि त्यागी आदि का पूरा सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here