मोदीनगर। पंजाबी संगठन, मोदीनगर द्वारा गुरूनानक सनातन श्री हरि मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शीघ्र कराएं जाने का आहवान किया जा रहा है। इसी प्रयास में पंजाबी संगठन द्वारा क्षेत्रवासियों को स्वास्थय लाभ पहुंचाने का कार्य के मद्देनजर इस शिविर का आयोजन किया गया।

बुद्ववार को आयोजित शिविर में करीब 500 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त हुआ। शिविर का सफल आयोजन करने में डॉ0 मथुरिया, डाॅ0 राजेश कुमार, डाॅ0 राजीव त्यागी, समस्त सहायक निधि शर्मा, सपना शर्मा, मोनिका शर्मा, संतोष कुमार आदि का योगदान रहा। शिविर के आयोजन में विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच का विशेष योगदान रहा। शिविर के आयोजन से पूर्व अल्पसंख्यक समाज के नागरिकों को संगठन के लोगों ने वैक्क्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का काम किया। जिसके फलस्वरूप अल्पसंख्यक समाज के लोग अधिक संख्या में लाभांवित हुए। वैक्सीनेशन कराने पंहुच सभी लोगों के लिए पंजाबी संगठन द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, जलपान इत्यादि की व्यवस्था की गई। इस दौरान नगरपलिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने मंदिर में सैनेटाइजेशन का कार्य कराया व सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय ग्रोवर, राजकुमार खुराना, लोकेश ढोढी, संजय नैय्यर, संजीव चौधरी, देवेंद्र ढींगरा, एचके भुटानी, राज ढींगरा, राजकुमार ढींगरा, राजू टुटेजा, विपिन खन्ना, विकास ढींगरा, डाॅ0 विनोद सचदेवा, डाॅ0 गुरू दत्त, ललित अरोरा, भीमसेन ढींगरा, राजीव जेटली, संजीव गुलाटी, जगदीश मदान, रमेश खुराना, दीपक ग्रोवर, आशू अरोड़ा, विनय ढींगरा, महिला विंग से रश्मि कुमारी, सीमा अरोड़ा, शालिनी नैय्यर, शशि ढींगरा, डाॅ0 अंजना खुराना आदि उपस्थित रहे। इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलोजी से डाॅ0 दीपक ढींगरा, अभिषेक राय, श्रुति अरोरा, यतिन ढींगरा, एवं स्टाफ राजेश कुमार, प्रीती चौधरी आदि ने रजिस्ट्रेशन का कार्यभार संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *