मोदीनगर। लंकापुरी के पास खाली पडे मैदान में डाला जा रहे कूड़े के विरोध से जुडा मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह के समक्ष पहुंच गया है। उनके प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने इस बावत डीएम राकेश कुमार सिंह को पत्र लिखकर जनसमस्या का शीघ्र निराकरण कराने पर जोर दिया है।
कूड़े के विरोध से बुद्ववार को भी काॅलोनी के लोग क्रमिक अनशन पर रहे ओर उन्होंने कूडा ना डाले जाने की मांग को दोहरा। बुधवार को पंहुची विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन, उनकी एक विवादित टिप्पणी को लेकर आंदोलनकारियों व विधायक के बीच जमकर नोंकझोक हो गयी। उधर,आंदोलनकारियो ने सफाई कर्मियों की ओर से कूडे डाले आये वाहनो को फिर चैथे दिन वापस कर दिया। एसडीएम ने इस बावत पालिका के अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
लंकापुरी व सी लाइन की बीच में पडे खाली मैदान में पालिका परिषद की ओर से डाले जा रहे कूड़े के विरोध में पांच कॉलोनियों के लोग चार दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे है। अनशनकारियो के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र रावत व पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी सहित पालिका के ईओ भी पहुंचे थे, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो सका। आंदोलनकारी पालिका के कूडे वाले स्थान पर पार्क निर्माण की मांग कर रहे है। उनके बीच आंदोलन के बढ़ते रूख को देख विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच व ब्लॉक प्रमुख पति आशीष तिबडा पहुंचे। क्रमिक अनशन पर बैठे लोगो ने उनके समक्ष अपनी मांग दोहरायी, जिस पर सहमति नही बन सकी, बल्कि तनातनी की स्थिति बन गयी। विधायक पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अशोभनीय टिप्पणी बोलने का आरोप लगाते हुयें उन्हे बैरंग लौटा दिया। इस बीच पालिका के सफाईकर्मी भी कूडा डालने वाहन लेकर पहुंच गये। तनाव की स्थिति प्रशासनिक खामियों के चलतें कूडा निस्तारण की समस्या हल ना होने को लेकर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने नाराजगी जाहिर करते हुयें कहा कि मोदी व योगी के मिशन स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन के तहत इस समस्या का निराकरण सासंद डाॅ0 सत्यपाल सिंह के हस्तक्षेप से जिला प्रशासन के जरिये कराया जायेगा। बाद में पालिका सभासद आदित्य चौधरी उर्फ बोबी व गणमान्य लोगो ने मामलें को सूझबूझ से सुलझाया। ओर पूरे प्रकरण के मामले में सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी को अवगत कराया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी,सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी सहित भाजपा के कई कद्दावर नेताओ सहित बाद में सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह के समक्ष मामला पहुंचा। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने इस बावत पालिका के ईओ शिवराज सिंह, एसडीएम आदित्य प्रजापति से वार्ता कर मामले को जल्दी ही सुलझाने को कहा। लेकिन कूडा स्थल ना बदले जाने से यह मामला अब तूल पकडता जा रहा है। इस मौके पर सुभाष राजेंद्र शर्मा, तारा देवी, कृष्णवीर, संतोष, चमनजीत, जय प्रकाश,सरला, रेनू, रानी व अन्य लोग शामिल रहे।