मोदीनगर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील पर प्रदर्शन किया व प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौंपा ।
पार्टी के जिलाध्यक्ष चैधरी प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदेश व केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और एसडीएम आदित्य प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न आर्थिक व स्वास्थ्य संकट के समय सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार की जा रही बढ़ोतरी के कारण आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दिया है। सरकार का ध्यान इस तरफ बिल्कुल नहीं है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मांग करती है कि डीजल व पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाए। उनका कहना था, कि हाल ही में प्रदेश में हुए पंचायती चुनाव में भाजपा द्वारा सरकार का दुरुपयोग कर विपक्षी प्रतिनिधियों के सदस्यों पर दबाव बनाकर व झूठे मुकदमों में फंसा कर अपने पक्ष में मतदान कराया गया।  इसकी न्यायिक जांच होनी होनी चाहिए। साथ ही एक समान मुआवजा की मांग को सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसानों की एक समान मुआवजे की मांग को तत्काल पूरा किया जाए। इसके अलावा दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग को तत्काल माना जाए।प्रदर्शनकारियों में जिलाध्यक्ष के अलावा प्रदेश सचिव महबूब आलम लारी, जयप्रकाश अग्रवाल, हर्ष वर्धन यादव, विनोद धामिया, बुद्ध प्रकाश त्यागी, हरीराजनगर, दिग्विजय सिंह, संजीव चैधरी, नमुद्दीन, दीपक नेहरा, अय्युब, सतेंद्र चैैधरी, सचिन चैधरी, अमित चैधरी, मोहम्मद कादिर, धीरज व अमित गहलौत आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *