Home AROND US Modinagar : आगामी चुनाव को देखकर हिस्ट्रीशीटर की कुंडली खंगाल रही पुलिस

Modinagar : आगामी चुनाव को देखकर हिस्ट्रीशीटर की कुंडली खंगाल रही पुलिस

0

Modinagar : पुलिस विभाग में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मोदीनगर सर्किल के तीनों थाना क्षेत्र के  हिस्ट्रीशीटर की पुलिस द्वारा निगरानी शुरू कर दी गई है। इन बदमाशों की लोकेशन के साथ-साथ गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। कुछ बदमाशों को चिह्नित कर उन्हें तड़ीपार करने की भी तैयारी चल रही है।
मोदीनगर सर्किल में थाना मोदीनगर, निवाड़ी व भोजपुर आते हैं। इन तीनों थानों में हिस्ट्रीशीटर पंजीकृत हैं। जो लूट, डकैतीए, हत्या, चोरी, फिरौती, दुष्कर्म जैसी वारदातों में नामजद हैं। अब चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस ने इन अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है। ताकि ये चुनाव में किसी तरह की अनहोनी घटना को अंजाम ना दें। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्र के सिपाही व दारोगा से इन बदमाशों की वर्तमान स्थिति के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इन बदमाशों में से कुछ को तड़ीपार भी किया जाएगा।  लोकेशन के हिसाब से सर्किल बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है। चुनाव के समय गुंडा एक्ट, जिला बदर जैसी कार्रवाई के लिए अधिकांश सक्रिय बदमाशों को भी चिह्नित करने की तैयारी है। क्योंकि उन्हीं के माध्यम से चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। सीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि तीनों थानों के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी तो हमेशा रहती है लेकिन, चुनाव के समय बढ़ा दी गई है। उनकी वर्तमान स्थित क्या है। इसके बारे में भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। चिह्नित कर गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here