Home AROND US Modinagar : चुनाव आते ही अवैध रूप से लगाए जा रहे होर्डिंग व बैनर

Modinagar : चुनाव आते ही अवैध रूप से लगाए जा रहे होर्डिंग व बैनर

0

Modinagar : चुनावी समर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इतना ही नही छोटे कारोाबारी इस मौके का जमकर लाभ भी उठा रहे है। बताते चले कि कुछ दिन पहले ही मोदीनगर पुलिस ने जिस ट्रक को जब्त किया था, उसको भी छोअेकारोबारियों ने कमाई का धंधा बनाते हुए नही छोड़ा।
कोतवाली के निकट ही बाहर की तरफ खड़ें इस ट्रक के पिछले हिस्से पर रालोद के एक नेता का बड़ा सा होर्डिंग लगा दिया और किराया वसूलना शुरू कर दिया।
आलम यह है कि क्षेत्र के होर्डिग्स व बैनर माफियाओं ने अपने इलाके बांटे हुए है। इस ट्रक की पिछली ओर अपने आप ही साइट तैयार कर ली गई है। कई बार इसको लेकर विवाद व मामूली कहासुनी भी होनें की बात कही जा रही है। इन होर्डिग्स व बैनर कारोबारियों को चंद राजनीतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण प्रशासनिकस्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। मोदीनगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी माहौल में बिजली के पोल इन कारोबारियों के निशाने पर रहते है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह कहते है कि अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग, बैनर को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी स्थिति से सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग व बैनर आदि नहीं लगने दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here