मोदीनगर।  डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में कक्षा छः से दस तक के छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने व बच्चों को विज्ञान सीखने की एवं उसके उपयोग करने की प्रक्रिया को लेकर बच्चों में जिज्ञासा पैदा करने को लेकर चर्चा की गयी। प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में कॉलेज के विज्ञान शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न कराई गई । बैठक में छात्रों को विभिन्न वैज्ञानिक विधि को समझते हुए प्रक्रियाओं द्वारा कार्य योजना के तहत परिणाम तक पहुँचने की प्रवृत्ति विकसित करने पर बल दिया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जन-जन में वैज्ञानिक सोच विकसित कराकर समस्या निवारण में वैज्ञानिक परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना है। संगोष्ठी का संचालन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आरके सिंह, लाल मोहन सिंह, आसाराम त्यागी, पूनम साही, रवींद्र चौधरी, किशन गोपाल शर्मा, संजीव चौधरी, संजय बंसल, विनीत चौधरी, राजीव जांगिड, सोमवीर सिंह, अजय कुमार, नरेंद्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here