मेरठ में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका अंदाजा आज हुई वारदात से लगाया जा सकता है। शहर भर में जहां सावन के पहले सोमवार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस के चौकस थी, बावजूद इसके चौकी के पास ही एक कार सवार व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने 15 लाख रुपये की लूट कर डाली। जानकारी के अनुसार गढ़ रोड स्थित हसनपुर चौकी के पास कार में सवार व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े 15 लाख रुपए की लूट कर ली। वारदात होने के बाद एसएसपी और एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, बदमाशों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित दिल्ली चुंगी निवासी अमित अग्रवाल की नवीन मंडी में घी, तेल व चीनी का थोक का काम है। व्यापारी और उनका मुनीम जितेंद्र कुमार किठौर, शाहजहांपुर, हसनपुर से कलेक्शन करने निकले थे। हसनपुर पुलिस चौकी के पास भारत किराना स्टोर से पैसे लेने के लिए जितेंद्र चला गया और वही अमित अग्रवाल कार में  बैठे रहे। तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और व्यापारी को गन प्वाइंट पर ले लिया। इन चारों बदमाशों ने व्यापारी से नोटों से भरा बैग छीन लिया और वहां से भाग गए।  बैग में 14 लाख 90 हजार रुपए थे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस की चेकिंग की भी पोल खोल दी है। जानकारी लगते एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी देहात केशव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित व्यापारी अमित अग्रवाल से बात की और फिर बदमाशों को जल्द पकड़ कर लूटा गया पैसा बरामद करने का आश्वासन दिया। मामले में भावनपुर थाने में व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  पुलिस के अनुसार जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here