Home AROND US तकनीकी जानकारी के अभाव में डेटा अपलोड कराने में गुरुजी हो रहे फेल

तकनीकी जानकारी के अभाव में डेटा अपलोड कराने में गुरुजी हो रहे फेल

0
तकनीकी जानकारी के अभाव में डेटा अपलोड कराने में गुरुजी हो रहे फेल
Disha Bhoomi

Modinagar माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अपने यहां कार्यरत शिक्षकों का डेटा यूपी बोर्ड की साइट पर अपलोड करना है। मगर कई कालेजों से शिक्षकों का डेटा अपलोड लापरवाही के चलते नहीं किया जा रहा तो कई में तकनीकी जानकारी के अभाव में गुरुजी डेटा अपलोड करने में फेल हो रहे हैं।
अपलोड हो रहा शिक्षकों का डेटा
यूपी बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की कक्ष निरीक्षक के तौर पर डयूटी बोर्ड से आनलाइन माध्यम से लगकर आएगी। इसलिए शिक्षकों का डेटा अपलोड कराया जा रहा है। लेकिन तहसील क्षेत्र के विद्यालयों की ओर से डेटा अपलोड नहीं किया गया। कुछ प्रधानाचार्य डेटा भर रहे थे, लेकिन फाइनल सबमिट टीचर डेटा पर क्लिक नहीं कर रहे थे। जिससे डेटा अंतिम तौर पर अपलोड नहीं हो पा रहा था। फिर डीआइओएस कार्यालय से शिक्षकों के इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर संदेश डाला गया, कि डेटा भरने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक जरूर करें। तभी डेटा अपलोड होगा। डाॅ0 केएन मोदी काॅलिज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल का कहना है कि डीआइओएस की ओर से 28 फरवरी तक अंतिम समय सीमा निर्धारित की गई है। तय समय तक जिनकी ओर से डेटा अपलोड नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके जिम्मेदार प्रधानाचार्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here