- पुलिस ने बुलन्दशहर निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की
मोदीनगर
जमीन दिलाने के नाम पर कागे्रस नेत्री से 27 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर आरोपी महिला के पुत्र के अपहरण करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नगर की भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी नीरज प्रजापति परिवार सहित रहती है। वह सन 2022 में मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से काग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है। नीरज प्रजापति ने बताया कि सन 2020 में मेरी मुलाकात साबिर अली निवासी जैन कन्या इंटर कॉलेज टावर रोड बुलन्दशहर से हुई। साबिर ने बताया कि मेरे पास हापुड रोड डासना व दिल्ली में कई सस्ती प्रॉपट्री है। इसके बाद उसने महिला नेत्री को कई स्थानों पर जमीन दिखाई। हापुड रोड डासना व दिल्ली की जमीन का सौंदा हो गया। नीरज प्रजापति ने बताया कि उसे विभिन्न माध्यमों से 27 लाख रुपए की नकद दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बैनामा नहीं हुआ तो साबिर से सम्पर्क किया गया तो वह आनकानी करने लगा। पैसे वापस मांगने पर आरोपी मेरे पुत्र के अपहरण करने की धमकी देता और जान से मारने की बात कहता है। नीरज प्रजापति ने इस संबंध में पुलिस के उच्चा अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर साबिर अली निवासी जैन कन्या इंटर कॉलेज टावर रोड बुलन्दशहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।