मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीपोन कॉलोनी में रहने वाले पंकज कुमार दूबे से एक कंपनी में निवेश के नाम पर 12 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। पंकज कुमार दूबे पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात सोनू गुप्ता निवासी देवेन्द्रपुरी से हुई। सोनू गुप्ता ने उन्हें एक कंपनी में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद सोनू ने कंपनी के खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। निवेश के बाद जब कोई लाभ नहीं हुआ तो पंकज ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी रकम देने में आनाकानी करने लगा एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सोनू गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।