मुरादनगर ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मलिकनगर कॉलोनी निवासी कय्यूम ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह वह रावली रोड पर एटीएम से रुपये निकालने गए थे। वहां पहले से ही दो युवक खड़े थे। उन्होंने कहा कि एटीएम ठीक नहीं चल रहा है, हम आपकी मदद कर देते हैं। इसी बीच युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। वह अपने घर पहुंचे तो मोबाइल पर खाते से 14,500 रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड देखा तो बदला था।