- गांव शेरपुर के निकट 11 नवंबर को हुआ था हादसा
- बुग्गी चालक के खिलाफ निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज
मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर के निकट भैसा बुग्गी की टक्कर युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मामले में बुग्गी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।गांव कैथवाड़ी निवासी कपिल कुमार के अनुसार, उसका भाई अनिल 19 नवंबर को बाइक से गांव लौट रहा था। गांव शेरपुर के निकट भैसा बुग्गी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें अनिल घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहंचे और घायल को मोदीनगर के अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया। हालत खराब होने पर उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि 27 नवंबर की रात दिल्ली के अस्पताल में अनिल की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित का कहना है कि बुग्गी चालक का नाम गांव फफराना थाना मोदीनगर निवासी जैन या पुंडारी पता चला है।