मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की श्यामसिंह विहार कालोनी में शराब के रुपये मांगने पर आरोपी ने युवक पर लाेहे ही रोड से वार कर दिया। युवक को गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। श्याम सिंह विहार कालोनी के पिंटू अपने साथी के साथ बुधवार रात को शराब पी रहे थे। इस बीच शराब के रुपयों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते नौबत गाली-गलौज के बाद मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि आरोपित ने पिंटू को बुरी तरह पीटा। इसके बाद लोहे की रोड से वार कर दिया। आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।