मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर कोतवाली के सामने सुबह गन्ने से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ट्रॉली को किनारे कर यातायात सामान्य कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक किसान गुरुवार सुबह गन्ना ट्रॉली लेकर मोदी शुगर मिल जा रहा था। जैसे ही वह बस स्टैंड की तरफ से मिल के लिए चला, तो सुबह करीब सात बजे कोतवाली के सामने अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और गन्ना सड़क पर फैल गया। इस कारण पीछे से आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली और जाम की स्थिति बनने लगी। किसान ने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया। सभी ने मशक्कत कर ट्रॉली को सड़क से हटाया। इसके बाद गन्ना दूसरी ट्रॉली में भरना शुरू किया। इस दौरान जाम लगा रहा और वाहनों की कतार बस स्टैंड को पार कर गई। पहले निकलने के चक्कर में कुछ वाहन चालक विपरीत दिशा में आ गए, जिसके चलते मार्ग पर दूसरी तरफ भी जाम की स्थिति बनने लगी। गनीमत रही कि यह हादसा सुबह हुआ। एसीपी का कहना है कि सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। कुछ ही देर में स्थिति सामान्य करा दी गई थी।