मोदीनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली युवती ने पड़ोस मे रहने वाला युवक विवाह के लिए दबाव व युवती के मना करने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है । पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
नगर की एक कालोनी में रहने वाली युवती के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाला युवक लंबे समय से उन पर विवाह करने के लिए दबाव बना रहा है। युवती विवाह करने से मना किया तो आरोपित ने साफ्टवेयर के माध्यम से उसके अश्लील फोटो बना लिए और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उन पर दबाव बना रहा है। धमकी के कारण युवती तनावग्रस्त हो गई हैं और घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही है। पीड़िता थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच रही है।