मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में कार्रवाई के दौरान बकायेदारों के कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत निगम की टीम को दौड़ाकर मारपीट करने के मामले में एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर विरोध प्रकट किया है।
शनिवार को भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में विद्युत निगम की ओर शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर मे पुराने बकायेदारों के बिल जमा कराए गए थे। बिल न जमा कराने वाले लोगों के कनेक्शन काटने के लिए निगम की टीम एक मोहल्ले में पहुंची थी। कनेक्शन काटने के मुद्दे पर स्थानीय लोग व टीम के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों को दौड़ाकर उनके साथ मारपीट की थी। टीम के सदस्यों को भागकर खुद को बचाना पड़ा था। पुलिस ने मौके पर जाकर लाठियां फटकारकर लोगों को शांत कराया था। अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने भी मौके पर जाकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में एडीओ प्रदीप कुमार ने तहरीर दी थी । रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तैय्यब अली, सागिर, आरिफ, इस्तकबाल, पप्पू, अय्यूब, लईक, सरवर, सलीम, साजिद, ताजिम, नदीम के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *