मोदीनगर
हापुड़ रोड स्थित एक गांव में मां-बेटी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। दोनों खेत जा रहे थे। जातिसूचक टिप्पणी करने का भी आरोप है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। एक कालोनी की रहने वाली महिला बुधवार सुबह अपनी बेटी के साथ खेत पर जा रही थी। इस बीच एक युवक उनका पीछा करने लगा। वह उनपर अश्लील टिप्पणी करता रहा। आरोप है कि थोड़ी ही दूरी पर आरोपित ने उन्हें रोका और छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो वह गाली-गलौज करने लगे। उनके साथ मारपीट भी की गई। उसने जातिसूचक टिप्पणी कर उन्हें अपमानित भी किया। किसी तरह वहां से भागकर वे थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। एसीपी का कहना है कि शिकायत मिली है। उसी आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।