मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित आईडीएसटी डेंटल कॉलेज में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दस दिन की पूजा अर्चना और यज्ञ के बाद गणपति का विधि विधान से विसर्जन किया गया। संस्थान के बीडीएस व एमडीएस के छात्र-छात्रा द्वारा बीती 7 तारीख को विधिवत पूजन के साथ गणेशजी स्थापना की। कार्यक्रम दस दिन चला। इस दौरान विद्यार्थियों ने भजन, आरती, गणेश वंदना और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गणेश की बाल लीलाओं का मंचन कर वातावरण भक्तिमय कर दिया। विसर्जन के पूर्व भंडारे का आयोजन किया इसके बाद ढोल और बैंड की धुन पर नाचते गाते विद्यार्थियों ने गणपति को विदा किया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ. विक्रम गांधी, ट्रस्टी अनीशा गांधी,प्रधानाचार्या डॉ.निधि अग्रवाल,डॉ.अचिंत जुनेजा आदि ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों की सफलता और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बीडीएस चतुर्थ वर्ष के छात्र नीलकांत, राहुल सान्या, सिदरा, मुस्कान और विवेक आदि सहित कई मौजूद रहे।