मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अबूपुर में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने फीता काटकर किया । जिसकी लागत 8.84 व 5.24 लाख रुपए है ,तथा लंबाई 188 व 110 मीटर है । इस अवसर पर ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल था । कोरोना काल के फेस 2 के बाद से विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं और पूर्ण हो रहे हैं। इस दौरान विधायक जी ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। साथ ही साथ विधायक जी ने ,ग्राम प्रधान अबुपुर के आवास पर एक बैठक की जिसमें ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। विधायक जी ने बताया कि कोरोना संक्रमण में कमी आई है लेकिन अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है साथ ही साथ कोविड वैक्सीन का टीकाकरण जरूर कराएं। इस अवसर पर सुभाष सांगवान जी ,मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी ,ग्राम प्रधान श्रीमती श्वेता पवार ,श्री कृष्ण वीर सिंह ,अमित तिसावर, टेंपल चौधरी, मांगेराम नेताजी, प्रवीण चौधरी ,डॉ अरविंद, मिंटू चौधरी ,रोहित चौधरी, नगेंद्र चौधरी ,मनवीर चौधरी, ब्रह्मपाल सिंह ,रामवीर सिंह ,देवेश पंडित जी ,जॉनी ,नीरज तेवतिया अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।