मोदीनगर। मां की डांट से नाराज होकर युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
नगर की संतपुरा कॉलोनी निवासी पप्पु अपनी पत्नी व पुत्र सूरज के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह सूरज को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया। इस बात से नाराज होकर सूरज घर से निकल गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।