-वीडियो भी बनाया, नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश में लोगों ने भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी देवकुमार और हिमांशु को तमंचा और पिस्टल के बल पर अगवा कर बेसबॉल से पिटाई कर दी। आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने चार नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उनका बेटा देवकुमार दो दिन पूर्व शाम के समय खरीदारी करने बाजार गया था। वहां देवकुमार को उसके दोस्त हिमांशु और विकास वर्मा मिल गए।आरोप है कि तभी बाजार में उन्हें दीपक गुप्ता, योगेन्द्र राणा, रीशु गुप्ता और अभिषेक व उनके पांच साथियों ने घेर लिया। आरोपी किसी बात को लेकर उनसे रंजिश रखते हैं। आरोपी देवकुमार और उसके दोस्तों से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। विकास वर्मा किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग गया। घटने से गुस्साए आरोपी देवकुमार और हिमांशु को तमंचे व पिस्टल के बल पर अगवा कर डॉ. केएन मोदी कॉलेज के मैदान में ले गए और मैदान में आरोपियों ने देवकुमार और हिमांशु की बेसबॉल से जमकर पिटाई की। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दीपक गुप्ता, योगेन्द्र राणा, रीशू गुप्ता, अभिषेक और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली गई है। जांच की जा रही है।