मोदीनगर। थानाक्षेत्र भोजपुर के मुकीमपुर गांव में अभद्रता करने का विरोध करने पर लोगों ने तीन युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया है। मुकीमपुर के योगेंद्र कुमार, सोनू, यतेश किसान हैं। वे खेत पर काम करने गए थे। शाम को काम निपटाकर घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में पंचायत भवन के निकट कुछ आरोपी खड़े थे। आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। जब तीनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोपियों ने तीनों को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। हंगामा होता देख जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी हवाई फायर कर फरार हो गए। इस दौरान गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि विपिन, निखिल, मनी, शिवम, दीपक, राजा पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।
