मोदीनगर :इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के लिए युवा मोदीनगर पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला मोदीनगर से सामने आया है। यहां दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अंबर यू-टर्न के सामने बाइकसवार युवकों ने विपरित दिशा में आकर एसीपी मोदीनगर की कार के पास खड़े पुलिसकर्मी को छकाया। हेलमेट में लगे कैमरे से वीडियो रिकार्ड कर रील तैयार और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। रील में युवक बोल रहा है ले पकड़ ले हमें पुलिस। पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक बाइक पर दो युवक बैठे हैं। वे अंबर यू-टर्न से विपरित दिशा में सड़क पार रहे हैं। दूसरी तरफ सड़क पर एसीपी मोदीनगर की सरकारी कार खड़ी है। जिसके पास में एक पुलिसकर्मी खड़ा है। बाइकसवार एसीपी की कार के पास जाते हैं। जैसे ही पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है तो युवक बाइक की स्पीड बढ़ाकर भाग जाता है। ये सब युवक ने हेलमेेट में कैमरे में रिकार्ड कर लिया। जिसका रील तैयार कर लिया। पीछे भड़काऊ गाना भी चल रहा है। इस रील को एवीएस मोदीनगर नामक इंस्टाग्राम अकांउट से वायरल किया गया है। इस तरह पुलिस के साथ मजाक कर रील बनाने की शहर में चर्चा हो रही है। एसीपी का कहना है कि वीडियो की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *