मोदीनगर
संजयपुरी कॉलोनी में कान्हा गौशाला में काम को लेकर आपस मे २युवको में झगड़ा हो गया तभी झगडे में साथी ने मजदुर पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहा से उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया
कस्बा सारा निवासी रिहान मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी स्थित कान्हा गोशला में मजदूरी करता है। रिहान की पत्नी अंजुम ने बताया कि शनिवार को उनके पति मजदूरी पर गए थे। वहां साथी मजदूर बिल्ला काम को लेकर रिहान से गाली गलौंज करते हुए अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर आरोपी बिल्ला ने रिहान पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में फावड़ा लगने से रिहान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। साथी मजदूरों ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिल्ला के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।