मोदीनगर :थाना क्षेत्र की डिफेंस कालोनी से एक बैंककर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। डिफेंस कालोनी के अभिषेक कुमार एक निजी बैंक में काम करते हैं। मंगलवार सुबह अभिषेक डयूटी गए थे। लेकिन रात तक भी घर नहीं लौटे। उनका मोबाइल भी बंद हो गया। स्वजन ने आसपास में पता किया। दोस्तों व रिश्तेदारों से भी पूछा। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान आकर स्वजन ने बुधवार को मोदीनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द सकुशल बरामदगी होगी।