- चार जनवरी को हुआ था हादसा, केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस
मोदीनगर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर में चार जनवरी को सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को मृतक के पिता की शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अारोपित की पुलिस तलाश कर रही है। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के सुशील कुमार के मुताबिक, उनका बेटा मनप्रीत (26) कैंटर पर हेल्पर था। वह पंजाब के लुधियाना से गोरखपुर के लिए कैंटर से निकला था। चार जनवरी को जब कैंटर भोजपुर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसे वे पर पहुंचा तो रास्ते में एक खराब ट्रक खड़ा था। कोहरे के चलते ट्रक नहीं दिखा और कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सुशील ने बताया कि इस तरह सड़क किनारे ट्रक खड़ा करना पूरी तरह गलत है। इसी कारण से हादसा हुआ और उनके बेटे की जान गई। इसलिए आरोपित ट्रक चालक पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अज्ञात चालक के खिलाफ थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।