मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी पुलिस चौकी के समीप ऑटो से उतर रहे युवक नकुल को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में नकुल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जनपद मेरठ स्थित गांव ढिंढाला के रहने वाले नकुल दोपहर के समय ऑटो से मोदीनगर आ रहे थे। नकुल गोविन्दपुरी पुलिस चौकी के पास ऑटो से उतरने लगे तभी एक तेज रफ्तार अनिंयत्रित बाइक ने नकुल को टक्कर मार दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से आरोपी वाहन की पहचान की जा रही है।