मोदीनगर । मोदीनगर के सीकरी रोड स्थित रेलवे फाटक के निकट सोमवार दोपहर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली थी, कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। तुरंत चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा गया। वहां शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए। लेकिन, सफलता नहीं मिली। उनके मुताबिक, शव के हाथ पर हर्ष नाम लिखा था। उसकी उम्र करीब तीस वर्ष होगी। फिलहाल, शव की सूचना आसपास के थानों में भी भेज दी गई है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।