Modinagar मोदीनगर हापुड मार्ग पर राज चौपला स्थित रेलवे फाटक के पास गुरुवार सुबह तीन बजे एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाप्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि गुरुवार सुबह तीन बजे के आसपास हापुड मार्ग रेलवे फाटक के पास एक युवक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाप्रभारी ने बतया कि मृतक की शिनाख्त नरेन्द्र कुमार (30वर्ष) निवासी विजयनगर कॉलोनी है। मृतक चादर रंगाई का काम करता था। थानाप्रभारी ने बतााय कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।