मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र के हापुड़ रोड पर रेलवे फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मोदीनगर की विजयनगर कालोनी के प्रियांशु(20) शुक्रवार दोपहर घर से निकले थे। लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचे। स्वजन ने आसपास पता किया लेकिन पता नहीं चला। इस बीच रात में हापुड़ रोड रेलवे फाटक के निकट युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त प्रियांशु के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना देकर प्रियांशु के स्वजन को मौके पर बुलाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर में विवाद के बाद प्रियांशु निकला था। एसीपी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
