Modinagar। मोदीनगर विधानसभा चुनाव संपन्न हुए करीब छह दिन बीत चुके है। प्रत्याशियों से लेकर समर्थकों में चुनाव हार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर समर्थक अपने प्रत्याशी को जीतता हुआ बता रहा है, वही आकड़ों का बाजार तेजी से गर्म है ओर युवाओं से लेकर बुजुर्गाें तक में इन दिनों आकड़ों का खेल चल रहा है। लोग सारे दिन जीत हासर की चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे है। क्षेत्रों के युवाओं से चर्चा की ओर उनसे जाना की उन्होंने किस आधार पर वोट किया। आईयें जानते है युवाओं के विचार….
युवाओं ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर दिया वोट
हमें धर्म से कोई मतलब नहीं। हम पढ़े-लिखे हैं, राजनीति में थोड़ी समझ ही पर्याप्त है। लोकतंत्र के पर्व में 10 फरवरी को हुए मतदान में पहली बार आहुति देने वाले उत्साह से भरे युवाओं ने उक्त बातें कहते हुए अपना जोश दिखाया। ईवीएम के पहले बटन को यादगार बनाने के लिए देश के भविष्य ने शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा के मुद्दे पर अपना वोट दिया। कुछ युवाओं ने कहा कि शिक्षा, विकास और सुरक्षा के नाम पर मतदान किया।
युवतियों की प्राथमिकता सुरक्षा रही तो युवाओं की विकास और शिक्षा
कुछ का कहना था, कि उन्होंने अच्छे प्रत्याशी और मजबूत सरकार को ध्यान में रखकर मत का प्रयोग किया। हालांकि रोजगार की फिक्र हर किसी के जहन में थी। उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो महिला को सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार दे सके। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से की बातचीत की गई।
गौरव सिंघल निवासी आदर्श नगर ने बताया कि बीते ंवर्षो में शहर से जुडे कई विकास कार्य हुए हैं। अभी भी यातायात सहित कुछ बिंदुओं पर काम की संभावनाएं हैं। जो भी सरकार आए, विकास की रफ्तार नहीं रुकनी चाहिए।
खाली पदों पर की जाए भर्ती
हरमुखपुरी निवासी आकाश शर्मा ने कहा कि रोजगार युवाओं के प्रमुख मुद्दों में शामिल है। इसी को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है। सरकारी स्कूल-कालेज में कई वर्षो से खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
जिससे दिखी उम्मीद, उसे दिया पहला वोट
किदवई नगर निवासी रिया खातून ने कहा कि शिक्षा और रोजगार को लेकर किस सरकार ने कितना काम किया है, उन्हें मालूम है। इसलिए पहला वोट उसे दिया है, जहां से बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दों पर बात होगी।
पारदर्शी सोच वाले प्रत्याशी को दिया वोट
गोविन्दपुरी काॅलोनी निवासी अंशिका गोयल ने कहा कि नेताओं की पारदर्शिता को अपने पहले वोट की सोच बनाया है। उस पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया है, जिसके दल और पार्टी के एजेंडे में पारदर्शिता दिखाई दी।
उत्तर प्रदेश बने उत्तम
संतपुरा काॅलोनी निवासी कीर्ती सक्सेना का कहना है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाने के लिए अपना पहला वोट किया है। महिला सुरक्षा, शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करा सके, ऐसी सरकार बननी चाहिए।
खेलों को मिले बढ़ावा
देवेन्द्रपुरी काॅलोनी निवासी अरविन्द कुमार शर्मा कहा कि शिक्षा के अलावा खेलों की दिशा में काम करने की जरूरत है। विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पहला वोट दिया है।
शिक्षा की बात करने वाले का दबाया बटन
गुरूद्वारा रोड की रहने वाली रेशमा का कहना है कि उस प्रत्याशी को वोट किया है, जिससे सच में उम्मीद है कि वह शिक्षा और रोजगार की बात करेगा। सरकार पांच साल की परीक्षा में पास होगी या फेल, रिजल्ट आ जाएगा।
देश की मजबूती के लिए किया मतदान
भानू शर्मा निवासी कस्बा रोड का कहना है कि भले ही वोट पहली बार किया, लेकिन किसी के कहने-सुनने पर नहीं। देश को मजबूत करने वाली पार्टी प्राथमिकता में रही।