मोदीनगर

कोतवाल क्षेत्र की कृष्णानगर कालोनी में सफाईकर्मी के साथ बृहस्पतिवार सुबह युवक ने मारपीट कर दी। वह नाली की गंदगी सड़क पर निकालने से नाराज था। जातिसूचक टिप्पणी कर सफाईकर्मी को अपमानित करने का भी आरोप है। पिटाई से गुस्साए बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मोदीनगर थाने पहुंचे और हंगामा किया। तीन-चार कूड़े के वाहन भी थाने के बाहर खड़े कर दिए गए। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित सुंदरपाल मोदीनगर नगरपालिका में सफाईकर्मी हैं। वे बृहस्पतिवार सुबह कृष्णानगर कालोनी में नाली की सफाई कर रहे थे। उन्होंने सड़क किनारे नाली से कचरा निकालकर डाल दिया। कचरा उठाने के लिए नगरपालिका से वाहन को भी बुलाया। लेकिन कचरा सड़क पर निकालने से पड़ोसी एक आरोपी भड़क गए। उसने सुंदरपाल से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने सुंदरपाल को बुरी तरह पीटा। उनपर जातिसूचक टिप्पणी भी कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। पीड़ित सफाईकर्मी ने अपने साथियों को काल कर घटना से अवगत कराया। कुछ ही देर में काफी संख्या में सफाईकर्मी मोदीनगर थाने पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कहा आरोपी का सफाईकर्मी से साथ इस तरह का बर्ताव सहन नहीं होगा। आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे। हंगामे की स्थिति को देखते हुए आसपास की चौकियों से पुलिस बल बुलाया गया। काफी देर तक वहां गहमागहमी चलती रही। किसी तरह पुलिस ने सफाईकर्मियों को समझाकर शांत किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *