मोदीनगर नमो भारत मोदीनगर साउथ स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने युवक से तमंचा बरामद किया है। आरोपित के बैग से तमंचा व दो कारतूस मिले हैं। टीम को आरोपित को मोदीनगर पुलिस को सौंप दिया। स्टेशन के कंट्रोलर की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित की पहचान मोदीनगर काेतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर के विशाल चौधरी के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार सुबह वह स्टेशन पर पहुंचा। यहां ट्रेन में जाने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने उसकी चेकिंग की। बैग को चेकिंग मशीन में रखा गया। इस दौरान पता चला कि बैग में तमंचा है। तलाशी ली तो बैग में तमंचा के साथ कारतूस भी थे। टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। मोदीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचीं और आरोपित को हिरासत में ले लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है। वह तमंचा कहां से लाया और कहां पर ले जा रहा था। इसकी जानकारी की जा रही है। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।