मोदीनगर भूपेंद्रपुरी निवासी कृष्ण ने बताया कि दो दिन पूर्व रात में करीब दस बजे वह खरीदारी करने गन्ना सोसायटी मार्केट गए थे। तभी लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी निवासी अजय अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि अजय टशनबाजी में उनसे गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। कृष्ण ने विरोध किया तो आरोपी अजय और उसके अज्ञात साथियों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अजय और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।