मोदीनगर
गोविंदपुरी सारा रोड पर एक युवक को दबंगई दिखाने के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक के माता-पिता आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी ने उसके सामने सिर उठाकर चलने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी। दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
सारा रोड निवासी सुहैल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वह शाम को किराना की दुकान पर जा रहा था, तभी कॉलोनी निवासी बिलाल ने उसे रोक लिया। गाली-गलौत की गई। विरोध करने पर बिलाल और उसके साथी कैफ ने मारपीट कर सुहैल को घायल कर दिया। पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजन को आपबीती बताई। जिस पर घायल के माता-पिता आरोपी के षर पहुंचे। आरोप है कि आरोपी ने सिर उठाकर चलने पर सुहैल को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस का कहना है कि नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
