Modinagr शुक्रवार को शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। आग लगन से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
नगर की उमेश पार्क कॉलोनी मे एक युवक अकेला ही रहता है। बताया जा रहा है कि युवक अत्याधिक शराब पीने का आदी है। शुक्रवार दोपहर 11 बजे के आसपास युवक ने कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक से शराब पीने के लिए दो सौ रुपये मांगे। पड़ोसी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा कि युवक अपने घर के अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने अपने घर में ही आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारा कर लिया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी अनिता चैहान ने बताया कि अपने घर में आग लगाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।