मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की संतपुरा कालोनी में 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। संतपुरा कालोनी की पिंकी देवी के मुताबिक, उनका 22 वर्षीय बेटा एक कंपनी में नौकरी करता है। वह सोमवार सुबह ड्यूटी पर ही गया था। लेकिन रात तक भी नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी तभी से बंद है। उन्होंने आसपास में पता किया। लेकिन कहीं से भी सुराग नहीं लगा। परेशान आकर वे थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। एसीपी का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्द उसकी सकुशल बरामदगी होगी।