मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सिखैड़ा रोड कट के निकट बुधवार को सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा हजारी के अनमोल किसी काम से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आए थे। इस बीच सिखैड़ा कट के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि अनमोल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।