मोदीनगर:निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी मार्ग पर अनियंत्रित्र कार की टक्कर से बाइकसवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आसपास के लोगाें ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मामले में कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। मुरादनगर के सलीम गंगनहर पटरी मार्ग पर बाइक से किसी काम से मेरठ की तरफ जा रहे थे। इस बीच सौंदा पुल के पास पीछे से आ रही कार ने आेवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सलीम सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उनके कोहनी व घुटने में चोट आई। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
