- ईट से वार करने का आरोप, युवक का गाजियाबाद के अस्पताल में चल रहा उपचार
मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र में तेल मिल गेट कालोनी के सामने आरोपितों ने युवक को घर में बंधक बनाकर बुरी तरह पीट दिया। ईट से भी वार करने का आरोप है। मारपीट में युवक की नाक की हड्डी टूट गई। युवक का गाजियाबाद के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने मोदीनगर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। तेल मिल गेट कालोनी के अभिलाष गौड़ के मुताबिक, वे अपने घर में बैठे थे। इस बीच एक युवक उनके घर आया और अभिलाष से अपने घर चलने को कहा। वह स्कूटी से अभिलाष को अपने घर ले आया। आरोप है कि वहां जाते ही आरोपित ने घर का दरवाजा बंद कर और अभिलाष को पीटना शुरू कर दिया। उन्हें घर में बंधक बनाकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। इस बीच एक महिला ईट लेकर आई और अभिलाष पर वार कर दिया। जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। उन्होंने आरोपितों की मिन्नते की लेकिन वे नहीं माने। खून से लथपथ हालत में आरोपितों ने अभिलाष को घर से निकाल दिया। किसी तरह अभिलाष अपने घर पहुंचे आैर स्वजन को सारी बात बताई। स्वजन ने उन्हें मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार को पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।