मोदीनगर हापुड़ रोड श्मशान घाट के निकट आरोपित ने युवक को पुरानी रंजिश में बुरी तरह पीट दिया। आरोपित ने धारदार हथियार से उनके चेहरे पर वार किया,जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। सीतापुर जिले के थाना रामकोट क्षेत्र के गांव ढल्लिबा के छेल बिहारी पांडेय के मुताबिक, वे यहां मोदीनगर में श्मशान घाट के निकट किसी काम से आए थे। यहां उन्हें एक आरोपित मिला। उनसे आरोपित की पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोप है कि अारोपित ने छेल से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर आरोपित ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। लात-घुंसाें से बुरी तरह पीटा। इसके बाद धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिये। खून से लथपथ हालत में आरोपित उन्हें छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को उन्होंने थाने में शिकायत दी है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।