Xiaomi ने हाल ही में अपने Redmi 9 को भारत में लॉन्च किया.

आज दोपहर 1 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो शुरू हो गई है। ग्राहक अब इस स्मार्टफोन को अमेजन (Amazon), Mi.com, Mi होम स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Realme C15 से है। बता दें कि कंपनी ने इसे 4GB/64GB वेरिएंट और 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Xiaomi ने अपने Redmi 9 को भारतीय बाजार में स्काई ब्लू, स्पोर्टी ऑरेंज और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। 

Xiaomi Redmi 9 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। 

कैमरा फीचर्स

सबसे पहले बात करें इसके रियर कैमरे कि तो फोटोग्राफी के लिए Redmi 9 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। वहीं, फ्रंट कैमरा की बात करें तो Xiaomi Redmi 9 में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *