मोदीनगर। नगर के गांव रोरी स्थित महाराजा सूरजमल अखाड़े में खालसा पंथ के स्थापना दिवस और वैशाखी के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोदीनगर तहसीलदार रजत सिंह रहें। उन्होंने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और उनका साहस बढ़ाया। दंगल में 30 से अधिक कुश्ती प्रतियोगिता हुई। पहलवानों ने दांव-पेंच लगाकर दमदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गडाहट से पहलवानों का हौंसला बढ़ाया। तहसीलदार ने पहलवानों को पदक व नगद राशि भेंटकर प्रोत्साहित किया। तहसीलदार रजत सिंह ने कहा कि कुश्ती भारत का बहुत प्राचीन खेल है इसे आगे बढ़ाने में सभी को योगदान देना चाहिए। आज ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर पहलवान देश का नाम सारे विश्व में रोशन कर रहे हैं। अखाड़े के संचालक बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा गुरु गोविंद सिंह ने वैशाखी के पर्व पर अन्याय व अत्याचार से लड़ने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस अवसर पर प्रतिवर्ष दंगल आयोजन किया जाता है।