मोदीनगर दिशा अभियान के तहत शनिवार को डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स इंटर कालेज में कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें आसपास के कालेजों से 50 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने की। दिशा अभियान के कार्डिनेटर डा. विपिन अग्रवाल ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षण के साथ साथ आधुनिक तकनीक से जोड़कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना है। समाज को सरकारी विद्यालयों के छात्रों से जोड़कर उनको भविष्य के बेहतर नागरिक बनाना है। कार्यशाला में शिक्षकों को दिशा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, आरके सिंह, प्रयास शर्मा, डा. नीतू, हरिओम त्यागी, सोमवीर, राजीव कुमार, राहुल त्यागी, मयंक, राजेश सिंह, मधुकांत, राजगोपाल कसाना, कोमल त्यागी, सतीश, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे।