-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की आशंका
मोदीनगर। थाना क्षेत्र में स्थित सिखैड़ा मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गत्ता फैक्टरी में मंगलवार सुबह काम पर पहुंचे कामगार सोनू कुमार की मौत हो गई। सोनू का शव फैक्टरी की छत पर पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हादासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। नगर की कृष्णानगर कॉलोनी के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि उनका छोट भाई सोनू औद्योगिक क्षेत्र स्थित वसुंधरा निवासी आकाश बंसल की फैक्टरी में काम करता था। बताया कि फैक्टरी के पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सोनू काम पर गए थे। फैक्टरी के आसपास के लोगों ने बताया कि सोनू ड्यूटी आते ही फैक्टरी की छत पर चले गए। इसी बीच उन्होंने एक धमाका सुना। लोग छत पर पहुंचे तो वहां सोनू गंभीर अवस्था में मिले। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रथमदृष्टया करंट की चपेट में आने से हादसे की आशंका है।