मोदीनगर निवाड़ी रोड स्थित जगतपुरी कालोनी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कामगार घायल हो गया। उन्हें हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। घायल को सीएचसी मोदीनगर में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। कोई शिकायत थाने में नहीं दी गई है। जगतपुरी कालोनी के अमरजीत कामगार हैं। उनके घर की छत के बराबर से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। वे बृहस्पतिवार काे किसी काम से छत पर गये थे। करीब 12 बजे जब वे छत पर काम कर रहे थे तो अचानक बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में वे झुलस गए। स्वजन ने लाठी की मदद से उन्हें तार से दूर किया और गोविंदपुरी स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार कराया गया। स्वजन का कहना है कि काफी समय से स्थानीय लोग घरों के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं है।