मोदीनगर गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वकीलों ने मांग पूरी नहीं होने तक मोदीनगर तहसील में कामकाज को ठप रखने का निर्णय लिया है। इसको लेेकर सोमवार को बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले मोदीनगर तहसील में वकीलों की बैठक हुई। बैठक में दस्तावेज व बैनामा लेखक भी रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि कोई भी वकील चैंबर नहीं खोलेगा। ना ही कोई टाईपिस्ट काम करेगा। रजिस्ट्री कार्यालय को भी बंद रखा जाएगा। यदि कोई वकील नियमों की अवहेलना करता है तो उसपर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वकीलों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। तभी से वकील जिला जज व लाठीचार्ज करने वाले वकीलों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर गाजियाबाद कोर्ट में तभी से वकील हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को मोदीनगर तहसील में भी वकीलों ने बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। बार एसोसिएशन मोदीनगर के अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने बताया कि बैठक में जो भी फैसले लिये गए हैं, उनका सभी वकीलों को पालन करना होगा। जिला जज व लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी जब तक शांत नहीं बैठेंगे। इस मौके पर सचिव सौरव मुगदल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पूर्व सचिव नकुल त्यागी, प्रेमवीर राठी, कुलदीप बंसल, अजित कुमार, अजय राठी, राजकुमार चौधरी, राजकुमार त्यागी, विनोद तेवतिया, जयसिंह, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।